69 हजार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले SSP प्रयागराज का ट्रांसफर, सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी
लखनऊ | यूपी में कप्तानो के तबादले के बाद नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है | शिक्षक भर्ती घोटाले में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले प्रयागराज के कप्तान का ट्रांसफर सरकार ने कर दिया है | विशेष बात यह है की उन्हें नई तैनाती नहीं दी गयी है | देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों का योगी सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है। प्रयागराज के एसएसपी का ट्रांसफर करने से योगी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है |
इसमें प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का भी नाम है। सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा अपनी टीम के साथ मिलकर किया था। इस मामले में कई गिरफ्तारी भी हुई हैं। अब इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है और फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी चंद्रमा यादव की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। प्रयागराज के एसएसपी पद से हटाने के बाद सत्यार्थ अनिरुद्ध को अभी नई तैनाती नहीं दी गई है, उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है वहीं, एसपी पीलीभीत अभिषेक दीक्षित को अब प्रयागराज की कमान दी गई है।
एसएसपी ने दर्ज करवाया था मुकदमा-
69000 सहायक शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थी डॉ. कृष्ण लाल पटेल के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का आरोप तो लगा रहे थे, लेकिन कोई तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराने को तैयार न था। जिन अभ्यर्थियों से इस गैंग के सदस्यों ने लाखों रुपए वसूला था, वह भी डर के मारे सामने नहीं आ रहे थे। 4 जून को जब प्रतापगढ़ के एक अभ्यर्थी राहुल सिंह ने एसएसपी से संपर्क किया तो तत्काल कार्रवाई शुरू हो गई। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने राहुल की तहरीर पर सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया।