बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रंप के दामाद जारेड कुशनेर को स्थाई सुरक्षा मंजूरी मिली

  • May 24, 2018
  • 0 min read
ट्रंप के दामाद जारेड कुशनेर को स्थाई सुरक्षा मंजूरी मिली

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जारेड कुशनेर को अंतत: स्थाई सुरक्षा मंजूरी मिल गई है। यह मामला पिछले एक वर्ष से लंबित था। कुशनेर के अधिवक्ता एबे डी लेवेल ने एक बयान में कहा, ‘‘सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह उस प्रकार से काम करने का इंतजार रहे हैं जैसा राष्ट्रपति ने उनसे करने को कहा है।’’ उन्होंने कहा कि कुशनेर के आवेदन को ‘‘उचित’’ तरीके से पेश किया गया, अनेक अधिकारियों ने इसकी समीक्षा की और यह सामान्य प्रक्रिया से गुजरी।

न्यूयॉक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पूरी जांच के बाद एफबीआई के कॅरियर स्टाफर्स ने कुशनेर को स्थाई सुरक्षा मंजूरी दी। समाचार पत्र के अनुसार कुशनेर व्हाइट हाउस के उन अधिकारियों में शामिल थे जिन्होंने ट्रंप प्रशासन का पहला साल अस्थाई मंजूरी के साथ गुजारा। इसका अर्थ यह है कि उन्हें खुफिया जानकारियों को देखने की मंजूरी थी हालांकि उनकी पृष्ठभूमि की एफबीआई की जांच लंबित थी। कुशनेर ट्रंप की बेटी इवांका के पति हैं और राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार होने के साथ ही पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया के लिए उनके विशेष राजदूत भी हैं।