यूएई के व्यापारी ने केरल के लिए दान किए 26 लाख दिरहम !
दिल्ली| संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक व्यापारी ने भारत के बाढ़ प्रभावित राज्य केरल की आर्थिक सहायता के लिए 26 लाख दिरहम (707, 837 डॉलर) का दान दिया है। भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह दान 4,94,03,483 रुपए का है।
‘खलीज टाइम्स’ के अनुसार, फातिमा हेल्थकेयर ग्रुप के अध्यक्ष के.पी. हुसैन के अनुसार, राशि का लगभग आधा हिस्सा केरल के मुख्यमंत्री राहत निधि जबकि शेष चिकित्सा सहायता के लिए आवंटित किया जाएगा। हुसैन ने कहा कि समूह ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव के साथ समन्वय किया है ताकि राहत शिविरों तक मेडिकल संकाय से अपने स्वयंसेवकों को भेजा जा सके जिसमें डॉक्टर और पैरामेडिक्स शामिल हैं। इससे पहले यूएई के अन्य व्यापारी भी केरल में राहत अभियानों में दान देने की बात कह चुके हैं।