बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
राजनीति

उमर अब्दुल्लाह ने मोदी को बोला धन्यवाद, दिवाली गिफ्ट में मांगे यह उपहार

  • October 19, 2017
  • 1 min read
उमर अब्दुल्लाह ने मोदी को बोला धन्यवाद, दिवाली गिफ्ट में मांगे यह उपहार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने नियंत्रण रेखा पर स्थित गुरेज सेक्टर में दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उमर ने त्योहार के मौके पर इलाके के लोगों को उपहार में सड़क एवं मोबाइल सेवा संपर्क देने की अपील की।

पीएम मोदी नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाके में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए गुरुवार सुबह गुरेज सेक्टर पहुंचे। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुरेज में लोगों और जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए आपका धन्यवाद। कृपया लोगों और जवानों को राजदान दर्रे पर सुरंग का उपहार दें।’
अपने अगले ट्वीट में उमर ने लिखा, ‘जनाब सड़क और मोबाइल संपर्क इस दिवाली पर इलाके के लोगों को आपकी ओर से सबसे बड़ा उपहार होगा।’
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने अपने एक और ट्वीट में कहा, ‘सर, आपको यह नजर आ गया होगा कि आप वहां से ट्वीट नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां कोई डेटा नहीं है और न के बराबर मोबाइल सेवाएं हैं। कृपया इस सिलसिले में मदद करें।’
-एजेंसी