बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

BJP की हरियाणा सरकार में अफसर असुरक्षित, खौफ़ में IAS रानी नागर देंगी इस्तीफा

  • April 24, 2020
  • 1 min read
BJP की हरियाणा सरकार में अफसर असुरक्षित, खौफ़ में IAS रानी नागर देंगी इस्तीफा

चंडीगढ़ । हरियाणा कैडर की IAS भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में असुरक्षित है। आलम यह है कि गाजियाबाद निवासी IAS रानी नागर भय के चलते नौकरी से इस्तीफा देने को विवश हैं। फेसबुक उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की है । सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है । बताया जा रहा है कि प्रदेश के एक अफसर के खिलाफ रीना ने CJM कोर्ट में मुकद्दमा दायर कर रखा है । बड़ी बात यह है कि IAS एसोसिएशन अभी तक इस मामले पर नही बोला है ।

https://youtu.be/uups6mqB0j0

फेसबुक पर IAS रानी नागर ने यह लिखा-
“मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दूँगीं। अभी चंडीगढ़ में कर्फ़्यू लगा हुआ है इस कारण से मैं व मेरी बहन रीमा नागर चंडीगढ से बाहर नहीं निकल सकते। चंडीगढ़ से आगे मार्ग में गाजियाबाद तक रास्ते भी बन्द हैं। लॉकडाऊन व कर्फ़्यू खुलने के बाद मैं अपने कार्यालय में इस्तीफ़ा देकर व सरकार से नियमानुसार अनुमति लेकर मैं व मेरी बहन रीमा नागर वापस अपने पैतृक शहर ग़ाज़ियाबाद आयेंगे। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।”

https://twitter.com/ias_raninagar/status/1253097142723309570?s=19

यह वीडियो भी किया जारी-

https://youtu.be/0P1167ogWH4