यूपी विधानसभा में गूंजा काउंटिंग की जानकारी न देने का मुद्दा, गोरखपुर DM पर उठे सवाल
लखनऊ| उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वोटों की आठवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है लेकिन अभीतक जानकारी एक ही राउंड की दी गई है। प्रशासन काउंटिंग की सूचना मीडिया को देने से बच रहा है और ना ही उसे अंदर जाने दिया जा रहा है। हालांकि डीएम मतगणना केंद्र के अंदर मौजूद हैं। उन्होंने इसके लिए हुए सुस्त मतगणना का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि दूसरे और तीसरे राउंड की जानकारी जल्द ही जनता को दी जाएगी। उनका कहना है कि जानकारी देने के लिए पर्यवेक्षक का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार प्रवीण कुमार निशाद ने इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़े किए है। उनका कहना था कि ईवीएम बदले गए हैं।
हालांकि इसके बाद भी उन्होंने अपनी जीत को सुनिश्चित बताया था। इस सीट पर भाजपा ने उपेंद्र शुक्ल को अपना उम्मीदवार बनाया है। शुरुआती रुझान में भाजपा आगे चल रही है। गोरखपुर मतदान केंद्र के अंदर मीडिया को प्रवेश ना देने का मुद्दा लखनऊ विधानसभा में उठाया गया। जिसके बाद 10 मिनट के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई है। इस मामले को सपा के राम गोविंद चौधरी ने उठाया।