बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 3, 2024
फ़िल्मी दुनिया मनोरंजन

वाराणसी में कंगना ने किया 20 फुट लंबे पोस्टर का अनावरण

  • May 5, 2017
  • 1 min read
वाराणसी में कंगना ने किया 20 फुट लंबे पोस्टर का अनावरण

वाराणसी। अभिनेत्री कंगना रनौत ने दशाश्वमेध घाट पर अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन आफ झांसी’ के 20 फुट लंबे पोस्टर का अनावरण किया। फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह प्रसिद्ध योद्धा-रानी के क्रांतिकारी विरासत पर खरी उतरेंगी। कृष द्वारा निर्देशित फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी।

कंगना ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रही हूं। भगवान शिव के आर्शीवाद से हमने इसका (पोस्टर) यहां अनावरण किया। इस परियोजना से जुड़ने के बाद मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल किया है।’’ अभिनेत्री ने फिल्म की अपनी पूरी टीम के साथ घाट पर शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। रानी लक्ष्मीबाई का असली नाम मणिकर्णिका था और 1828 में वाराणसी के एक ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ था। इस वजह से ही फिल्म के पहले आधिकारिक पोस्टर का यहां अनावरण किया गया।