Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश बड़ा खुलासा: विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक PETN नही….?

बड़ा खुलासा: विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक PETN नही….?

by admin
0 comment
यूपी विधानसभा में मिले पाउडर को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। आगरा फोरेंसिक लेबोरेटरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि विधानसभा में पाया गया पाउडर PETN विस्फोटक नहीं था।  गौरतलब है कि 12 जुलाई को यूपी विधानसभा में सफेद पाउडर मिला था। जिसे आधिकारक तौर पर PETN विस्फोटक बताया गया था। वहीं 15 जुलाई को मिले पाउडर को मैगनीशियम सल्फेट बताया गया है।
वहीं यूपी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि PETN को जांच के लिए आगरा भेजा ही नहीं गया था। वहां जांच के लिए जरूरी उपकरण नहीं हैं। PETN की जांच 14 तारीख को लखनऊ लैब में की गई थी जिसमें 3 टेस्ट किये गए थे। और मामले की पुष्टि की गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मैगनीशियम सल्फेट मुख्य रूप से सौंदर्य प्रसाधनों या दवाइयों में प्रयोग किया जाता है। गठिया जैसे रोगों में भी इसका प्रयोग होता है। संभव है कि इस तरह की समस्या से पीड़ित कोई विधायक इसे विधानसभा में लाया होगा।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में मिले पाउडर के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एलर्ट घोषित किया था। जिसके बाद देश की संसद में हाईलेवल जांच की गई थी। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधियों के बिना चेकिंग के विधानसभा में आने पर भी सवाल उठाया था।

You may also like