नई दिल्ली। सपा के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि जरा सीएम योगी आदित्यनाथ हमें 100 साल का इतिहास बता दें कि कब जन्माष्टमी नहीं मनी, थाने में पहले भी जन्माष्टमी मनाई गई है और रही बात सड़कों की तो वहां पर केवल नमाज ही नहीं होती बल्कि पर शादी ब्याह और उत्साह के कार्यक्रम होते आए हैं। अखिलेश ने कहा कि अगर यूपी में समाजवादी सरकार बनेगी तो हर थाने को पांच लाख रूपये दिये जाएंगे- होली, दीवाली, ईद,क्रिसमस मनाने के लिये, अखिलेश ने धर्म के नाम पर होने वाली सियासत पर भी सवाल खड़े किए और योगी को डिजिटल सीएम कहकर संबोधित किया।
अखिलेश ने योगी सरकार पर जम की निशाना साधा और कहा कि वे विकास की बात नही कर रहें हैं केवल हिन्दू—मुस्लिम, ईद—जन्माष्टमी, और गाय की बात कर रहें हैं जबकि यूपी को और विकास की जरूरत हैं। अगर हमारी सरकार बनती तो हम पहले दिन से ही नये एक्सप्रेस वे बनाने मे जुट जाते।