बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
February 16, 2025
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

#NewYear के जश्‍न में डूबी दुनिया, आतिशबाजी व शुभकामनाओं का दौर जारी

  • December 31, 2018
  • 1 min read
#NewYear के जश्‍न में डूबी दुनिया, आतिशबाजी व शुभकामनाओं का दौर जारी

नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कोई न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में जुटा है तो कोई दोस्तों को न्यू ईयर विश करने में व्यस्त है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं तो इस कड़कड़ाती ठंड में किसी खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट न्यू ईयर सेलेब्रेट करने के लिए पहुंच गया है। नए साल के जश्न का यह हाल तो अपने देश का है लेकिन अगर दूसरे देशों की बात करें तो कई देशों में शाम को ही नया साल मना लिया गया। ऑस्ट्रेलिया में नया साल की आतिशबाजी शुरू हो चुकी है। नए साल के जश्‍न में हो रही रंगारंग आतिशबाजी लोगों को मन मोह रही है। आगे देखें देश और दुनिया में नए साल का सेब्रेशन लाइव-

न्यूजीलैंड में सबसे पहले मना नया साल-

न्यूजीलैंड के आकलैंड शहर में भारतीय समयानुसार करीब साढ़े चार बजे ही नए साल की आतिशबाजी शुरू हो गई और जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिले। न्यूजीलैंड की आतिशबाजी का वीडियो और तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं-

मुंबई के मरीन ड्राइव में नए साल की पूर्व संध्या को साल 2018 का आखिरी सूरज देखने के लिए लोग पहुंचे। लोगों डूबरे सूरज को काफी देर तक निहारा और गुजरते वक्त का गवाह बने | ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में नए साल का जश्‍न जोरों पर है। लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। यहां एएनआई के वीडियो में देखें सिडनी की आतिशबाजी का मनमोहक नजारा-