Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश योगी दिखाएंगे हरी झंडी 2019 से पहले, जानिए कहाँ?

योगी दिखाएंगे हरी झंडी 2019 से पहले, जानिए कहाँ?

by Vyavastha Darpan
0 comment

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 13 फरवरी को एक राम राज्य रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं उधर आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रव‍िशंकर के मध्यस्थता प्रयास से राम मंदिर के निर्माण की कोश‍िश भी तेज कर दी गई है। बीजेपी के लिए राम और अयोध्या 2019 के अयोध्या में भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा।

अयोध्या से रामेश्वरम तक जाने वाली राम राज्य रथ यात्रा 13 फरवरी को अयोध्या के कारसेवकपुरम से शुरू होकर 23 मार्च को रामेश्वरम में समाप्त होगी श्री रामदास यूनिवर्सल सोसाइटी महाराष्ट्र के बैनर तले होने वाली इस यात्रा में विहिप संघ और आरएसएस के अलावा भाजपा से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे रामराज्य की पुनः स्थापना और राम मंदिर निर्माण के लक्ष्य किे साथ होगी यह राज्य रथ यात्रा राम राज्य रथ यात्रा यूपी महाराष्ट्र मध्यप्रदेश केरल समेत 6 राज्यों से गुजरेगी

सरयू के तट पर भगवान राम की प्रतिमा

गौरतलब है कि योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की एक भव्य प्रतिमा लगाने का तैयारी की है अयोध्या के सरयू नदी के तट के किनारे 100 मीटर ऊंची भगवान राम की एक बड़ी प्रतिमा लगाने की योजना योगी सरकार ने बनाई है ‘नव्य अयोध्या’ योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने एक प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल राम नाईक को भी दिखाया है।

You may also like