बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को देशभर में युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

  • January 8, 2021
  • 1 min read
किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को देशभर में युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे ऐतिहासिक किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के आव्हान पर ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 6 बजे एकसाथ देशभर में भारतीय युवा कांग्रेस ने देशव्यापी श्रद्धाजंलि दी । साथ ही युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार की किसान विरोधी रवैये पर आक्रोश भी व्यक्त किया ।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि देश का अन्नदाता कृषि कानूनों के खिलाफ खुद के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए ऐतिहासिक आंदोलन कर रहा है जिसमे दर्जनों किसान शहीद हुए हैं । उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 6 बजे 6 मिनट के लिए ‘एक दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के साथियों ने देश के प्रत्येक राज्य और जिले में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने और कृषकों के अस्तित्व की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए किसानों का योगदान भारत युगों युगों तक याद रखेगा। श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है जो शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा-आरएसएस को समझना चाहिए कि देश मे अगर किसान नहीं है तो देश नहीं है, देश की कल्पना करना बेमानी होगा । उन्होंने कहा कि देश का युवा किसानों के साथ है, मजबूती से किसानों की लड़ाई लड़ेगा ।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा है कि देशभर में शहीद किसानो को देशव्यापी श्रद्धांजलि देकर युवाओं ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वो किसानों के साथ हैं । उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही मोदी सरकार किसानों की मांगें न मानकर जनादेश का अपमान कर रही है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक का अपमान कर रही है ।