पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली | भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी के नेतृत्व में पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त आ चुकी जनता को सरकार लगातार झटके पर झटका दे रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे, जितने मोदी सरकार कर रही है। 1 दिसम्बर से अभी तक 6 बार रसोई गैस के दाम ₹225 तक बढ़ गए है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की ₹5 की वृद्धि पर सड़को पर प्रदर्शन करती हुई दिखती थी पर आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो सब मौन है, आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल ₹100 पार, डीजल ₹90 पार हो गया है, और गैस सिलेंडर की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, शर्मनाक बात यह है की इस तरह की खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है। मोदी सरकार ने गृहिणी और आम आदमी के बजट में ऐसी सेंध लगा दी है, जिससे वह जूझ पाने में असमर्थ है, पिछले दिनों में गैस सिलेंडर के दामों में ₹225 तक की वृद्धि हो चुकी है, यह मोदी सरकार की ही दया है कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी ने कहा कि किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, महिलाएं महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहे है लेकीन आरएसएस और भाजपा पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश आरएसएस और भाजपा का जनविरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगो ने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को अच्छे दिन के वायदे पर चुना था, अब पीएम मोदी और उनकी सरकार लोगो का विश्वास तोड़ चुके है। श्रीनिवास बी वी जी ने पेट्रोलियम मंत्री के हाल के बयान पर जिसमे उन्होंने पेट्रोल-डीजल के दामों के लिए सर्दी के मौसम को जिम्मेदार ठहराया, उसे बेवकूफी भरा बयान बताया, उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को ना शर्म, ना लिहाज है, इनका तो लुटेरों का राज है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी ने यह मांग कि पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होनी चाहिए और रसोई गैस सिलेंडर के भी दाम तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने चाहिए, और अगर पेट्रोलियम मंत्री यह नहीं कर सकते तो उन्हें शीघ्र अति शीघ्र अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
एआईसीसी इंचार्ज और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इस सरकार और इनके मंत्रियो को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नही है। महंगाई पहले से ही लगातार बढ़ रही है। गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की कीमतों में जो आग लगी हुई है, उससे महंगाई और बढ़ेगी, देश पर महंगी पड़ी मोदी सरकार। हम यह मांग करते है की बढ़ी हुई कीमतो को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए और एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी को वापस करके महंगाई और मंदी से जूझ रहे जनमानस को राहत दी जाए।
प्रदर्शन में एआईसीसी इंचार्ज और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, राष्ट्रीय सचिव प्रणब झा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अलका लांबा, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी भईया पवार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक चोटीवाला, दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, शिवी चौहान, मंजू तोंगड़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव, और अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।