बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश छात्र एवं शिक्षा

बीएड परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, ये रही पूरी जानकारी

  • April 8, 2019
  • 1 min read
बीएड परीक्षा के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, ये रही पूरी जानकारी

प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आठ अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा 15 अप्रैल को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे के बीच होगी। परीक्षा को बरेली विश्वविद्यालय करा रहा है।जारी सूचना के मुताबिक बीएड प्रवेश परीक्षा का आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट mjpru.ac.in और upbed2019.in पर अपना पंजीकरण और पासवर्ड (लॉगइन आईडी) को डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो कॉपी डाउनलोड करनी हैं। प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ (जो आवेदन पत्र में अपलोड किया था) को चिपका लें। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक आईडी प्रूफ लाना जरूरी है।जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो और हस्ताक्षर नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा दो रंगीन फोटो लेकर आना है।