केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाया है। सुल्तानपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा, “सबलोग जानते हैं की मायावती टिकट बेचती हैं, ये तो उनके पार्टी के लोग गर्व से बोलते हैं, उनके 77 घर हैं, उनमे रहने वाले भी गर्व से बोलते हैं हमारे मायवती जी या तो हीरो में लेती हैं या तो पैसो में लेती हैं, लेकिन लेती हैं 15 करोड़।”
भाजपा की टिकट पर सुल्तानपुर से किस्मत आजमा रहीं मेनका ने आगे कहा, “कोई टिकट मुफ्त में नहीं दिया जाता। उन्होंने टिकट इस तरह बेचे हैं, 15 करोड़ में। अब मैं पूछती हूं बंदूकधारी लोगों से, आपके पास 15 करोड़ देने के लिए कहाँ से आये? अब इन्होने दे दिया है, और ये कहाँ से बनाएंगे 15-20 करोड़, आपके जेबों से।”