अलीगढ़ में कोरोना से 18 की मौत, मिले 200 पॉजिटिव
अलीगढ | जनपद में कोरोना का कहर जारी है। 200 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 146 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अलग-अलग अस्पतालों में 18 लोगों की मौत हुई है। पुरदिलकर नगर के 50 वर्षीय दंपती की पं. दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार एक साथ किया गया।
इसके अलावा, पत्नी की मृत्यु के तीन दिन बाद इकरा कॉलोनी के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मेडी लाइफ अस्पताल में मौत हो गई। पं. दीनदयाल अस्पताल में पिछले 24 घंटे में गंगीरी के 24 वर्षीय युवक एवं बुजुर्ग, अतरौली की 56 वर्षीय महिला, पीएसी के 75 वर्षीय बुजुर्ग, क्वार्सी की महिला, सुरेंद्रनगर की 42 वर्षीय महिला, विकासनगर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
इसके अतिरिक्त पला रोड निवासी 40 वर्षीय युवक की मंगलायतन में, आईटीआई रोड निवासी 70 वर्षीय महिला की ओम हॉस्पिटल में, प्रेमनगर के 70 वर्षीय बुजुर्ग की एसजेडी में, जीटी रोड निवासी व्यक्ति की जेएन मेडिकल कॉलेज में, पूना के व्यक्ति की मिथराज हॉस्पिटल में मौत हुई है। एएमयू वीमेंस कॉलेज के उर्दू के युवा शिक्षक की मौत धौर्रा के सीएच हॉस्पिटल में हुई है। जिला अस्पताल में महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है। जनपद में 200 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। शताब्दी नगर, गूलर रोड, विष्णुपुरी, अवंतिका फेज 1, पड़ाव दूबे, सुरेंद्रनगर, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, हरिनगर आगरा रोड, विजयगढ़, खेरेश्वर धाम कॉलोनी, प्रतिभा कॉलोनी, संगम विहार, सिद्धार्थनगर, चंडौस, किसतारा, इगलास, एक कर्मचारी एएमयू वीसी लॉज में।