औरैया हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, CM योगी ने 2 SHO किए सस्पेंड, 2-2 लाख मुआवज़े का ऐलान
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया हादसे में मारे गए 24 मजदूरों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मृतक के परिवारदो लाख व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही घटना की समीक्षा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि बॉर्डर के दोनों थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित किया जाए। क्षेत्राधिकारियों को कठोर चेतावनी दी ।
योगी ने एसएसपी, एडिशनल एसपी मथुरा एवं एसएसपी आगरा व एडिशनल एसपी आगरा सभी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही साथ एडीजी आगरा जोन, आईजी आगरा जोन इस मामले में स्पष्टीकरण तलब किया गया।
वहीँ, औरैया सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। 24 मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।