बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

चलती पूर्वा एक्सप्रेस से 2 साल की बच्ची लापता, इटावा के पास ट्रैक पर मिला शव

  • June 10, 2020
  • 1 min read
चलती पूर्वा एक्सप्रेस से 2 साल की बच्ची लापता, इटावा के पास ट्रैक पर मिला शव

अलीगढ़। कानपुर से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक परिवार की 2 वर्ष की बच्ची कानपुर और टूंडला रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की तड़के लापता हो गई। अपहरण की आशंका के चलते अलीगढ़ जंक्शन पर जीआरपी थाने में सूचना दी गई। बाद में बच्ची का शव इटावा के पास ट्रैक पर पाया गया । आशंका व्यक्त की जा रही है कि बच्ची टॉयलेट जाते समय ट्रेन से गिर गई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शेर खान पुत्र मो. खलील निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल ने बताया कि वह पेशे से व्यवसायी हैं। अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हावड़ा से अलीगढ़ आ रहे थे। यहां से मथुरा के कोसीकलां स्थित ससुराल जाना था। रिजर्वेशन ट्रेन की बोगी संख्या एस-1 में सीट नंबर 1 और 4 पर था। वाकया के मुताबिक, गाड़ी कानपुर स्टेशन पर रात 12:05 पर रुकी। वहां दो बच्चियों (एक 8 माह और दूसरी 2 साल) को चिप्स, कोल्डड्रिंक आदि दिलाई। गाड़ी के स्टेशन से चलते ही दो साल की बेटी काशिफ को सीट संख्या 8 पर खाली होने के चलते उस पर लिटा दिया। शेर खान के मुताबिक काशिफ के सोने के बाद उनकी व पत्नी की भी आंख लग गई। गाड़ी रात 2:47 मिनट पर टूंडला स्टेशन पर रुकी। आंख खुलने पर काशिफ को देखा तो वह सीट से गायब थी। बोगी में तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। ट्रेन में मौजूद जीआरपी स्क्वाड को जानकारी दी, उन्होंने भी तलाश की। मगर, बेटी का पता नहीं लगा।

अलीगढ़ जंक्शन पहुंचने पर थाना जीआरपी को पूरी घटना बताई। यहां उतरे यात्रियों की तलाशी ली गई, लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं लगा। शेर खान ने जीआरपी अलीगढ़ को बच्ची के गायब होने के संबंध में लिखित तहरीर दी। घटना के बाद जीआरपी आगरा अनुभाग के अलीगढ़, टूंडला और इटावा थाने सहित कानपुर अनुभाग के कानपुर सेंट्रल थाने में खलबली मच गई। आनन-फानन में बच्ची की तलाशी शुरू की गई। चारों स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बच्ची की तलाश के लिए अलीगढ़, टूंडला, इटावा जीआरपी थानों की टीम एडिशनल एसपी अनुराग दर्शन के नेतृत्व में लगा दी गईं। कानपुर अनुभाग के एसपी को भी घटना से अवगत कराया गया। बुधवार सुबह 11:30 बजे बच्ची का शव इटावा के पास रेलवे ट्रैक पर मिला।