मथुरा के राया में शवयात्रा में शामिल हुए 200 लोग, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मचा हड़कंप
मथुरा | मथुरा जिले के राया कस्बे में कोरोना संक्रमित की शवयात्रा में 200 लोग शामिल हुए। मौत के बाद रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कस्बे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। शवयात्रा में शामिल होने वालों की तलाश हो रही है।
कस्बा के सादाबाद रोड निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति को बीमारी के चलते फरीदाबाद के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आने से पहले शनिवार को मरीज की मौत हो गई। परिजन उसका शव राया ले आए और यहां अंतिम संस्कार कर दिया। हैरत की बात यह कि कोरोना संकट के बीच भी मृतक के अंतिम संस्कार में करीब 200 लोग शामिल हुए थे, जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
रविवार को मृतक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो कस्बे में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने तुरंत राया के सादाबाद रोड को सील करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम शवयात्रा में शामिल होने वालों की सूची तैयार करने में जुट गई। एसडीए महावन जगप्रवेश ने बताया कि मृतक के परिजनों के सैंपल लिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतक की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार में जो लोग शामिल हुए थे उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। सभी को क्वारंटीन किया जाएगा।