UP : लोकभवन में बनी अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा, आया इतना खर्च
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। इस खास अवसर पर आज लखनऊ के लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर लखनऊ पहुंचकर अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी की ये प्रतिमा कांस्य से बनी है, जो 25 फुट ऊंची व पांच टन वजनी है। अटल जी की प्रतिमा को जयपुर की एक कंपनी ने बनाया है और इसकी लागत 89 लाख रुपये है। यह प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने निर्मित करवाई है।
प्रतिमा अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकभवन के प्रेक्षागृह में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का बटन दबाकर शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री अटल पेयजल मिशन योजना का शुभारंभ करेंगे। अटल पेयजल मिशन योजना के तहत भूजल के प्रबन्धन पर जोर दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत भूजल के एक-एक बूंद का इस्तेमाल किया जाना है। साथ ही भूजल का जितना शोधन होगा उसी अनुपात में उसके रिचार्ज की भी व्यवस्था का प्रावधान है।