18
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में आज उ0प्र0 के लघु एवं सीमान्त किसानों के फसल ऋण मोचन योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने कहा कि लघु एवं सीमान्त कृषकोें को फसली ऋण मोचन योजना का लाभ दिये जाने हेतु कृषक के बैंक खाते से आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। जिसके लिये उन्होंने जनपद के लघु एवं सीमान्त कृषकों के बैंक खातों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिये विकास खण्डों में आधार कार्ड पंजीकरण कैम्प लगाकर कृषकों को जागरूक किये जाने को कहा। यह कैम्प 03 और 04 अगस्त को विकास खण्डों में कराया जायेगा। जिसके लिये डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जागरूकता अभियान के अनतर्गत निम्न विवरण के अनुसार खण्डवार आधार कार्ड पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया है।
क्रम
सं0 कैम्प की तिथि विकास खण्ड का नाम कैम्प स्थल नोडल अधिकारी आधार बनाने हेतु नोडल एजेन्सी का विवरण
1. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 चाका, जसरा सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी कार्वी
नागेन्द्र प्रताप सिंह, 7571888899
2. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 कौड़िहार एवं सोराॅ0 सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी वैप ई सर्विसेस
अंशुमन पाण्डेय 7754903333
3. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 शंकरगढ़ सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी सी0एस0सी0
संचित 9839460300
4. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 करछना, मेजा, कोराॅव, ऊरूवा एवं माण्डा सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी अपना टेक कन्टोटेन्सी
आशीष श्रीवा0 9454790323
5. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 होलागढ़, बहादुरपुर, सैदाबाद, हण्डिया एवं फूलपुर सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी आयाम इन्टरप्राइजेज
संजय त्रिपाठी 9415653970
6. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 कौंधियारा एवं बहरिया सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी श्रेय इन्फ्रा0फा0लि0
प्रवीण सिंह 9792200315
7. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 धनूपुर एवं प्रतापुर सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी आई0पी0एस0 ई सर्विसेस
प्रवीण ओझा 8400002348
8. 03.08.2017 एवं 04.08.2017 मऊआइमा सभागार कक्ष खण्ड विकास अधिकारी स्वाइरिया ग्लोबल
हरिकेश 8115126321
डीएम ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आधार कार्ड कैम्प कार्यक्रम की जानकारी सभी कृषकों तक एक जागरूकता अभियान के तहत पहुंचायी जाये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को कृषकों का आधार कार्ड तैयार कराने एवं कैम्प समुचित व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आधार कार्ड को रजिस्ट्रेशन करने वाली संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, विकास खण्ड पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश के साथ उन्होंने कहा कि गैर आधार सीडिंग कृषकों का पंजीकरण कराने में अपना सक्रिय सहयोग देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त नोडल बैंक अधिकारी, इलाहाबाद को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों की कैम्प में उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए, आधार कार्ड से गैर सीडेट कृषकों का आधार कार्ड पंजीकरण कराने की कार्यवायी सुनिश्चित करें। योजना से सम्बन्धित किसी भी शिकायत के लिये कंट्रोल नम्बर 9235629449,9532713857 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान किया जा सकता है।