अलीगढ़ में कोरोना का कहर, गुरुवार को 3 की मौत, कुल 67 पॉजिटिव मरीज
अलीगढ़। गुरुवार का दिन अलीगढ़ के लिए कष्टदायी रहा । कोरोना वायरस के कहर से बृहस्पतिवार को जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ माह का एक बच्चा संक्रमित मिला। जनपद में कोरोना से अब तक आठ मरीजों की मौत हो गई। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है।
खबर के अनुसार मामू भांजा के 68 वर्षीय पानी कारोबारी को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 13 मई को वह पॉजिटिव मिले। बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई। उनकी 65 वर्षीय पत्नी व 35 साल के बेटे का उपचार भी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं, गंभीरपुरा के हार्डवेयर सप्लायर की तबीयत खराब होने पर परिवार वाले बुधवार शाम को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव का कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी बृहस्पतिवार शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सीडीओ अनुनय झा ने देर रात गंभीरपुरा के इस मरीज की मौत की पुष्टि की है। इधर, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज करा रहे शहर के अवंतिका कालोनी निवासी फफाला मार्केट के संक्रमित दवा व्यापारी की देर रात मौत हो गई। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू ने मौत की पुष्टि की। शुक्रवार को फफाला का दवा व्यापार पूरी तरह बंद रखने की घोषणा भी की। इधर, जमालपुर का एक 8 माह का मासूम बच्चा कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है।