रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली हैं 3584 भर्तियां, न एग्जाम और न इंटरव्यू
Railway Recruitment 2019: RRC ने साउदर्न रेलवे में अप्रेंटिस की 3584 भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां कैरिज वर्क्स पेरम्बूर, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए की जाएंगी। भर्तियां फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मैकेनिक रेफ्रिजेशन, एसी, पास्सा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कारपेंटर, वेल्डर, मेडिकल लैब टेक्निशियन, वायरमैन जैसे पदों पर निकली हैं। कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208, सेंट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक के लिए 723 और सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप पोडानूर के लिए 1654 भर्तियां की जाएंगी। इन भर्तियों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता भी मांगी गई है। कुछ पदों पर 12वीं में साइंस साइड अनिवार्य की गई है। इच्छुक उम्मीदवार https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2019 है।
- कैरिज वर्क्स पेरम्बूर में 1208 भर्तियां – पढ़ें डिटेल
- यहां फ्रैशर्स की 80, एमएलटी की 20 और एक्स- आईटीआई कैटेगरी में 1108 वैकेंसी हैं।
- उम्मीदवार साइंस साइड के साथ 10वीं पास हो। एवं संबंधित ट्रेड में आईटीआई
- आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। फ्रेशर्स के लिए आयु अधिकतम सीमा 22, एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 तय की गई है।
- सेंट्रेल वर्कशॉप, गोल्डन रॉक
पोनमलाई में फ्रेशर्स और आईटीआई वालों के लिए 308 पद
त्रिचुराप्ल्ली डिविजन में आईटीआई उम्मीदवारों के लिए 259 पद
मदुरै डिविजन के लिए 100 पद
- 50 फीसदी के साथ 10वीं पास एवं आईटीआई पास
- आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। फ्रेशर्स के लिए आयु अधिकतम सीमा 22, एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 तय की गई है।
- सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप, पोडानुर- 1654 वैकेंसी
- 50 फीसदी के साथ 10वीं पास एवं आईटीआई पास
- आयु की न्यूनतम सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। फ्रेशर्स के लिए आयु अधिकतम सीमा 22, एक्स आईटीआई व एमएलटी के लिए 24 तय की गई है।
- आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी उम्मीदवार – 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाएं- कोई फीस नहीं.
- और अधिक जानकारी के लिए https://iroams.com/Apprentice/recruitmentIndex पर जाएं।