बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 5, 2024
छात्र एवं शिक्षा

JP यूनिवर्सिटी से छोटीकाशी मे मिलेगी रोजगारपरक शिक्षा

  • April 30, 2017
  • 1 min read

अनूपशहर/बुलंदशहर | बनारस विश्वविद्यालय की तर्ज पर जेपी विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है प्रतिवर्ष नये विषय लाकर युवाओं को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए स्किल डेवलेपमेंट कोर्स लाने के प्रयास किये जा रहे है।
जेपी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति प्रो.एससी सक्सेना ने बताया कि काशी के नाम से विख्यात बनारस में बीएचयू विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाये हुए है उसी की तर्ज पर छोटीकाशी के नाम से वर्णित कस्बा अनूपशहर मे जेपी विश्वविद्यालय मे शिक्षा की ज्योति जला युवाओ को रोजगार परक शिक्षा देने को समय की मांग के अनुरूप नये कोर्स लाये जा रहे है। युवा शहरी चमक से दूर शान्त वातावरण मे उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकते है। विश्वविद्यालय में संचालित कोर्स चाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित है उत्तर भारत मे निजी क्षेत्र में इस विद्या पर आधारित पाठयक्रम संचालित करने वाला प्रथम विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के निदेशक राजीव सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण अंचल के साथ गुणवत्ता विश्वस्तर की प्रयोगशाला बनाई गई है बड़ी संख्या में प्रवेश की लिए छात्र आवेदन कर रहे है।
– रिपोर्ट शुभम अग्रवाल