बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अलीगढ़ में बोले राजस्थान के राज्यपाल- ‘जम्मू कश्मीर से खत्म हो आर्टिकल 370, देश की एकता के लिए बड़ा खतरा’

  • February 20, 2019
  • 1 min read
अलीगढ़ में बोले राजस्थान के राज्यपाल- ‘जम्मू कश्मीर से खत्म हो आर्टिकल 370, देश की एकता के लिए बड़ा खतरा’

अलीगढ़ | पुलावामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग देशभर में जोर पकड़ रही है तो वहीं दूसरी सरकार ने वैश्विक स्तर पर कूटनीति के जरिए उसे अलग-थलग करने के भी प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह कहा- “यह वक्त आ गया है जब आर्टिकल 370 (जो जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता है) को खत्म किया जाए। यह अलगाववादियों को बढ़ावा देता है और देश की एकता और अखंडता के लिए एक बड़ा खतरा है।”

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक मौका दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी बात को साबित करने के लिए समय मिल सके।

पाक पीएम ने बीते 19 फरवरी को अपने एक बयान में कहा था कि वो पुलवामा हमले की जांच के लिए भारत के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने हमले से जुड़े सबूत भी भारत से मांगे थे, ताकि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ पाकिस्तान सरकार कार्रवाई कर सके। हालांकि, भारत ने पाक सरकार की इस मांग को सिरे से खारिज करते हुए उसे अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है।