मेरठ में कोरोना का कहर, डॉक्टर सहित 3 की मौत, मिले 46 नए पॉजिटिव
मेरठ | पश्चिमी यूपी के जिलों में कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है | मेरठ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से निजी चिकित्सक समेत तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण के 46 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 43 वर्षीय निवासी गोविंदपुरी कंकरखेड़ा, 44 वर्षीय हाल निवासी स्पोर्ट्स सिटी सुपरटेक मोदीपुरम और 68 वर्षीय निवासी टीकरी जानी हैं।
खबर के अनुसार डॉक्टर मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे, जो मोदीपुरम क्षेत्र में कार्य करते थे। उनकी सुभारती में मौत हुई है। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि नए मिले मरीजों में व्यापारी, अधिवक्ता, पेंशनर, छात्र, महिलाएं, श्रमिक शामिल हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या अब 2399 पहुंच गई है। जबकि अभी तक 97 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। 1993 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 309 मरीज कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती हैं।
सीएमओ डॉ. राजकुमार के अनुसार 44 वर्षीय चिकित्सक मूल रूप से गाजियाबाद के शास्त्रीनगर के रहने वाले थे। जो मेरठ में स्पोर्ट्स सिटी सुपरटेक में रह रहे थे। जिनका सुभारती में इलाज चल रहा था। जहां जांच के दौरान चिकित्सक को कोरोना की पुष्टि हुई थी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के साथ ही कई दिन पहले से बुखार भी हो रहा था। मौत के बाद शव स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के तहत परिवार के लोगों को सौंप दिया गया। सीएमओ ने बताया कि कोरोना से हुई निजी चिकित्सक की मौत को मेरठ में ही दर्ज किया गया है।