2019 चुनाव से पहले UP सरकार की तबादला एक्सप्रेस, बुलंदशहर-बिजनौर सहित 22 जिलों के DM बदले, इन 66 IAS का हुआ है ट्रांसफर-
लखनऊ । लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है । योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस ने कई जिलों के डीएम बदले हैं तो कई अफसरों को नए विभाग सौंपे हैं । यूपी सरकार ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए रात लगभग दो बजे 22 जिलों के डीएम समेत कुल 66 आईएएस अफसरों को बदल दिया। जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें सर्वाधिक छह अवध के जिलों के हैं। इनमें अयोध्या से डॉ. अनिल कुमार को हटाकर अनुज कुमार झा को डीएम बनाया गया है। वे बुलंदशहर के डीएम थे। बुलंदशहर का डीएम अभय को बनाया गया है । वहीं, राजनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रायबरेली में नेहा शर्मा को डीएम बनाया गया है। वे फिरोजाबाद की डीएम थीं। रायबरेली में अभी तक संजय कुमार खत्री डीएम थे। वहीं, अमेठी में राममनोहर मिश्रा को डीएम बनाया गया है। वे शकुंतला गौतम की जगह लेंगे।
इन जिलों के डीएम बदले –
अयोध्या, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, फतेहपुर, रायबरेली, बहराइच, रामपुर, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, बिजनौर, सोनभद्र, मऊ, बागपत, अमरोहा, कासगंज, संतकबीरनगर, गोंडा, औरेया, अमेठी, सुल्तानपुर, मुजफ्फरनगर।
इनके हुए तबादले देखें लिस्ट-