अलीगढ में मंगलवार को मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, बैंक अफसर भी शामिल
अलीगढ | जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार को भी जेएन मेडिकल कॉलेज से सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें हरदुआगंज क्षेत्र के छह हैं, जबकि गभाना के पैराई का एक प्रवासी मजदूर है। वहीं, एसबीआई मुख्य शाखा के दिल्ली निवासी डिप्टी मैनेजर को दिल्ली में ही संक्रमित घोषित किया गया है।
डीएम चंद्रभूषण सिंह के अनुसार जेएन मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार हरदुआगंज के 8 लोग आपसी झगड़े में थाना पुलिस ने 31 मई को 151 में निरुद्ध किए थे। नियमानुसार, इन सभी का कोविड-19 का परीक्षण कराया गया, जिनमें से 6 लोग संक्रमित घोषित हुए हैं। इनमें से पांच लोग गांव बुढ़ासी और एक गांव दीनदयालपुर से है।
वहीं, गभाना के पैराई से 85 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाए गए हैं। इधर, एसबीआई की घंटाघर मुख्य शाखा में कार्यरत दिल्ली निवासी 54 वर्षीय डिप्टी मैनेजर को दिल्ली में संक्रमित घोषित किए जाने की पुष्टि सीडीओ अनुनय झा ने की है। इसे लेकर एसबीआई में मंगलवार को सैनिटाइजेशन कराया गया।