बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ एसएसपी के काम से नोडल अफसर खुश, कही ये बड़ी बात-

  • July 19, 2020
  • 1 min read
अलीगढ एसएसपी के काम से नोडल अफसर खुश, कही ये बड़ी बात-

अलीगढ | अलीगढ़ में अपराध पर नियंत्रण करने के लिए अब न्यायालय व पुलिस के बीच हर 15 दिनों में बैठक होगी। इस बैठक में महकमें के डीजीसी क्रीमनल शामिल होंगे। अलीगढ़ पहुंचे जिले के नोडल अधिकारी ने सख्त निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये कि माह में दो बार मीटिंग अनिवार्य हो। ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके और बारीकियों तक पहुंचा जा सके। डीजीसी ने जब बताया कि उनकी एसएसपी से आज तक मुलाकात नहीं हुई, इतना ही नहीं, एसएसपी का नंबर तक उन्हें नहीं मालूम था, इस पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी भी जतायी।

पुलिस के नोडल ऑफिसर डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि कई जगह होने वाली तस्करी में पुलिस का भी रोल सामने आता रहा है। बिना सहमति के तस्करी संभव नहीं होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में जिला पुलिस को सख्ती करने के निर्देश दिये गये है। जिले के दादों में तस्करी के दौरान पुलिस पर हमले की उन्होंने निंदा की। कहा कि ऐसे घटना की पुर्नावृत्ति न हो, इसके लिए विभिन्न कदम उठाये जाएंगे।

नोडल अधिकारी पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ पुलिस के अधिकारियों के साथ वह पहले भी काम कर चुके है। वर्तमान में पुलिस टीम का बेहतर रेस्पांस है। कहा कि नए कप्तान की तैनाती के बाद अपराध में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है। यह जिले की उपलब्धि है।