बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ को कोरोना से जागरूक करेगी LED वैन, DM ने दिखाई हरी झंडी

  • August 31, 2020
  • 1 min read
अलीगढ़ को कोरोना से जागरूक करेगी LED वैन, DM ने दिखाई हरी झंडी

अलीगढ़ । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की विशेष पहल पर जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एल ई डी वैन को भेजा गया है। इससे पूर्व विभाग द्वारा “कोरोना से बचना है आसान…….” नामक पोस्टर के द्वारा जनजागरूक किया गया था। डीएम ने कहा कि एलईडी प्रचार वाहन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के विशेषज्ञों द्वारा बताए गए विभिन्न उपायों एवं उत्तर प्रदेश सरकार जी जनकल्याणकारी एवं रोजगारपरक नीतियों, उपलब्धियों के बारे में जागरूकता फैलाएगी।

डीएम ने कहा कि जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों का संज्ञान लेते हुए जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एल ई डी वैन को भेजा गया है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एल ई डी वैन के माध्यम से बताये जा रहे सुरक्षा उपायों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि आप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आस-पास के लोगों को भी कोरोना नामक वायरस के संक्रमण से मुक्त रख सकें।

सीडीओ अनुनय झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में इस समय देश भर के कर्मवीर पूरी जी – जान से जुटे हुए हैं। हमारे कोरोना योद्धा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी एवं पुलिस फ्रंटलाइन में रहते हुए इस जंग के खिलाफ कई प्रमुख रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी तरफ आम आदमी भी इस जंग में देश के साथ खड़ा है और घरों में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि ज़िले के कई लोग इस महामारी से लड़ते हुए जिला व पुलिस प्रशासन का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और निगरानी समिति घर-घर जाकर हाई रिस्क लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सेम्पल एकित्रत कर रहीं हैं। आप सभी से आग्रह है कि सर्दी, ज़ुकाम, बुख़ार और सांस लेने में तकलीफ़ होने पर तत्काल ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी की पहल पर नगर क्षेत्र की सभी अर्बन पीएचसी और ग्रामीण इलाकों के सभी सीएचसी समेत ज़िला मलखान सिंह व पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में मुफ्त में कोरोना की जाँच की जा रही है। यदि आप के परिवार अथवा मोहल्ले में किसी को भी सर्दी, ज़ुकाम के लक्षण आते हैं तो ख़ुद जाकर मुफ्त में जाँच करा सकते हैं।

इस अवसर पर एसएसपी मुनिराज जी, एडीएम राकेश मालपानी, विधान जायसवाल, डीपी पाल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार, एसीएम अंजुम बी., रंजीत सिंह, सीएमओ डॉ0 बीपीएस कल्याणी, डॉ0 अनुपम भास्कर, डॉ0 राहुल कुलश्रेष्ठ एवं अन्य प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।