बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय विशेष

तिरंगा हाथ मे लिये गाजीपुर बॉर्डर पहुंची अलका लांबा, राकेश टिकैत और बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद, कहा- ‘ऐ ताना-शाह तेरी साजिशों को हम मिलकर नाकाम करेंगे’

  • January 30, 2021
  • 1 min read
तिरंगा हाथ मे लिये गाजीपुर बॉर्डर पहुंची अलका लांबा, राकेश टिकैत और बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद, कहा- ‘ऐ ताना-शाह तेरी साजिशों को हम मिलकर नाकाम करेंगे’

नई दिल्ली । किसान नेता राकेश टिकैत ने रोते हुए जैसे ही भाजपा और योगी सरकार के जुल्म की दास्तान बयान की पश्चिमी यूपी में किसानों में क्रांति की ज्वाला फूट पड़ी । शुक्रवार को दिनभर गाजीपुर बॉर्डर पर लाखों किसान उमड़े और मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की । कांग्रेस की चर्चित नेता अलका लांबा भी आने एलान के मुताबिक किसानो के बीच पहुंची और किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर उन्हें देश के तरफ से सलाम किया और आशीर्वाद लिया । अलका लांबा को बुजुर्ग किसानों ने भी आशीर्वाद दिया ।

अलका लांबा ने कहा कि लालकिले की सुरक्षा में सरकार ने जानबूझकर चूक की । किसानों को बदनाम करने के षड्यंत्र रचे , देश समझ रहा है कि तिरंगे के अपमान से किसको फायदा है । उन्होंने कहा कि भाजपा किसानो को कमजोर करने की साजिश कर रही है लेकिन वह भूल गयी है कि जितना तोड़ोगे उतना ही मजबूत होंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा का किसान विरोधी और देशविरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है ।

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- किसान नेता #RakeshTikait जी के आँसुओं ने सैलाब ला दिया, वह सैलाब मुझे भी बहा कर #ghazipurborder तक ले आया, बदलने में ढेर सारा आशीर्वाद और सम्मान के तौर पर किसान टोपी पाई, अन्न दाताओं की कुर्बानी ज़ाया नहीं जाने दी जायेगी.

https://twitter.com/LambaAlka/status/1355124089397108736?s=19

एक अन्य ट्वीट में अलका ने लिखा कि-ऐ ताना-शाह तेरी सारी साजिशों को हम मिलकर नाकाम करेंगे – आज नहीं तो कल तुझे बेनक़ाब करेगें.

वहीं, एक और ट्वीट में लिखा कि- दुश्मन का हर धमाका फ़ेल होगा – जय जवान – जय किसान का नारा बुलंद होगा.. 🇮🇳 🙏.