बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ से बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘नौकरी संवाद’

  • February 6, 2021
  • 1 min read
अलीगढ से बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘नौकरी संवाद’

अलीगढ़ । प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने ‘नौकरी संवाद’ अभियान शुरू किया है । युवा कांग्रेस नौकरी संवाद कार्यक्रम के जरिए प्रत्येक ब्लॉक पर युवाओं से बात करेगी और उनके मुद्दे जानेगी। बेरोजगारों को मिस्ड काल नंबर –  9152791517 के जरिए उनका रजिस्ट्रेशन भी होगा । शुक्रवार को आवश्यक प्रेस वार्ता बालाजी कॉफी हाउस पर  युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान और प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट  ने प्रेस कांफ्रेंस कर नौकरी संवाद अभियान की जानकारी दी । 

प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान ने बताया कि बेरोजगारों से नौकरी संवाद के जरिए युवा कांग्रेस युवाओं के दर्द को जानेगी और उनकी समस्याओं को उठाएगी । उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक पर नौकरी संवाद कार्यक्रम होंगे और मिस्ड कॉल के जरिए युवाओं को जोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी माननीया प्रियंका गांधी जी स्वयं कार्यक्रम से जुड़ने वाले युवाओं से वार्ता करेंगी । 9152791517 पर मिस्ड कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने वाले बेरोजगार युवाओं को वह कॉल कर बात करेंगी । 

प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान ने कहा कि योगी सरकार युवा विरोधी सरकार है । रोजगार के अवसर यूपी में समाप्त हो रहे हैं, विभिन्न विभागों में लाखों रिक्तियां है लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही । उन्होंने कहा कि सरकार प्रचार ज्यादा कर रही है , युवाओं को प्रचार नहीं नौकरी चाहिए । उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों में प्रदेश के युवाओं के साथ भाजपा, सपा और बसपा ने धोखा किया है। युवा अब 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाएगा । उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानो, गरीबों, मजदूरों और देश के प्रत्येक वर्ग को बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना होगा । 

दोनों नेताओं ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी संवाद के अभियान से जोड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक होना होगा और धर्म और जाति के ठेकेदारों को समझना होगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो  प्रत्येक युवा को नौकरी दी जाएगी । अलीगढ़ जिले में  हर ब्लॉक में बड़ी संख्या में बेरोजगारों को अभियान से जोड़ेंगे । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह, कुंवर हसरत अली, आकाश मसीह, उदित अग्रवाल, केपी सिंह  आदि मौजूद रहे ।