बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 22, 2024
उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

उत्तराखंड में बड़ी आपदा, ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, सैकड़ों लापता

  • February 7, 2021
  • 1 min read
उत्तराखंड में बड़ी आपदा, ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, सैकड़ों लापता

देहरादून । उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही की आशंका है। इसके चलते अलकनंदा और धौली गंगा उफान पर हैं। पानी के तेज बहाव में कई घरों के बहने की आशंका है। आस-पास के इलाके खाली कराए जा रहे हैं। लोगों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचने की अपील की जा रही है। इस आपदा में कम से कम 150 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

पीएम मोदी भी पल-पल की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। मौके पर रेसक्यू टीम भी पहुंच चुकी हैं। प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए सीएम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है।