अलीगढ CJM सहित कई न्यायिक अफसरों का हुआ ट्रांसफर
अलीगढ | हाईकोर्ट स्तर से प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) सहित कई अधिकारियों को अलीगढ़ में इधर से उधर तैनाती दी गई है। हाईकोर्ट के ज्वाइंट रजिस्ट्रार के स्तर से जारी तबादला सूची के अनुसार यहां तैनात सीजेएम करुणा सिंह को प्रोन्नति देकर यहीं पर लघुवाद न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं सिविल जज सीनियर डिवीजन रितु नागर को नया सीजेएम नियुक्त किया है।
लघुवाद न्यायाधीश के पद पर तैनात सीमा वर्मा को प्रोन्नति देकर एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय बनाया है। एडीजे फास्ट ट्रैक द्वितीय अनुपम सिंह अब एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम होंगे। एडीजे फास्ट ट्रैक प्रथम नरेंद्र पाल राणा को यहीं प्रोन्नति देकर एडीजे बनाया गया है। इसके अलावा एसीजेएम प्रथम आसिफा राना को सिविल जज सीनियर डिवीजन, विधिक प्राधिकरण सचिव तूलिका बंधु को एसीजेएम प्रथम, एसीजेएम पांच दीपक मिश्रा को विधिक प्राधिकरण सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा यहां से पूर्व में स्थानांतरित किए गए एडीजे प्रथम शाहिद रजा, एडीजे मो.नसीम, सिविल जज सीनियर डिवीजन असगर अली का तबादला अनुरोध पर रोक दिया गया है। इधर, एक न्यायालय का बहिष्कार कर रही दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सचिव संजय पाठक ने इस तबादले पर कहा है कि अब चार्ज बदलने के बाद बहिष्कार स्थगित करने पर निर्णय लिया जाएगा।