अलीगढ के नए SSP कलानिधि नैथानी ने लिया चार्ज, देर रात तक जाना शहर का हाल
अलीगढ | जिले के नए कप्तान कलानिधि नैथानी ने जिले की समस्याएं और संसाधन समझने पर जोर दिया है। शनिवार दोपहर में उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर जिले को लेकर जानकारी ली। शाम को शहर में भ्रमण कर होली की तैयारियां देखीं और देर रात थानेदारों संग बैठक कर थाना वार समस्याओं और अपराध की स्थिति देखी। इस दौरान माना कि जिले के देहात क्षेत्र में पुलिस पोस्ट बढ़ाने की जरूरत है। दोपहर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे एसएसपी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत, एसपी देहात शुभम पटेल, एसपी क्राइम राजेश श्रीवास्तव, एसपी यातायात सतीश चंद्र, एएसपी विकास कुमार सहित शहर के सीओ मौजूद रहे। उन्होंने होली को लेकर की गई तैयारियों, शहर व जिले की भौगोलिक स्थिति समझने के बाद निर्देश दिए कि शहर के हर थाने व चौकी पर होली को लेकर एक-एक क्यूआरटी टीम वाहन सहित तैनात की जाए।
साथ ही आज शाम से ही शहर में थाने वार पुलिस, पीएसी व आरएएफ के साथ गश्त शुरू की जाए। इसके बाद उन्होंने शाम को शहर का भ्रमण किया। इस दौरान पुराने व नए शहर में घूमकर उन्होंने शहर की भौगोलिक स्थिति को समझा। देर रात उन्होंने जिले के थानेदारों संग परिचयात्मक बैठक कर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उनके थाने की क्षेत्रवार समस्याएं, वहां के अपराध, अपराधियों और मौजूदा स्थिति की जानकारी की। साथ ही होली को सकुशल निपटाने में जुट जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने माना कि जिले का देहात क्षेत्रफल जिस अनुपात में काफी बड़ा है। उस अनुसार देहात में फोर्स भी कम है और पुलिस पोस्ट भी कम हैं। इसमें उन्होंने सुधार की जरूरत समझी है।