युवा कांग्रेस ने बुलंदशहर के बेरोजगार युवाओं से किया नौकरी संवाद, ओमवीर यादव बोले- ‘सपा, बसपा और भाजपा ने 30 सालों में UP के युवाओं को छला’
बुलंदशहर । बेरोजगार युवाओं को जागरूक करने और उनकी आवाज उठाने के लिए युवा कांग्रेस प्रदेश में युवाओं से ‘ नौकरी संवाद ‘ कर रही है । शनिवार को जिला कार्यालय पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने छात्रों और युवाओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आव्हान पर चलाए जा रहे नौकरी संवाद कार्यक्रम में सैंकड़ों युवा सम्मिलित हुए और रोजगार की मांग उठाई ।
प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नौकरी संवाद अभियान बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद करने के लिए चलाया जा रहा है, इससे अधिक से अधिक संख्या में जुड़े । उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं से पिछले तीस साल में रोजगार के मुद्दे पर सपा, बसपा और भाजपा ने धोखा किया है और उन्हें छलने का काम किया है । उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रचार नहीं नौकरी चाहिए । उन्होंने कहा कि भाजपा युवा विरोधी सरकार है, धर्म व जाति से ऊपर उठकर युवाओं को एकजुट होना होगा और रोजगार के मुद्दे को उठाना होगा । उन्होंने कहा कि युवाओं को देश व समाज को बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा । ओमवीर यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने युगाओं को रोजगार देने और अच्छे दिन लाने का वायदा किया था जो पूरी तरह खोखला निकला । उन्होंने कहा कि भाजपा की देश और प्रदेश की सरकार युवाओं को बर्बाद करने का काम कर रही हैं।
प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि बुलंदशहर के युवाओं के मुद्दे पर संघर्ष किया जाएगा और उनकी आवाज हर स्तर पर उठाई जायेगी । उन्होंने कहा कि युवा अब धर्म जाति की राजनीति करने वालों को एकजुट होकर सबक सिखाएगा । जिला प्रभारी युवा कांग्रेस खालिद हाशमी ने युवाओं से रोजगार के मुद्दे पर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ने का आव्हान किया । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ श्यौपाल सिंह ने नौकरी संवाद में आए युवाओं का आभार जताया और कांग्रेस से जुड़ने की अपील की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही युवा, किसान और गरीब की हितैषी हैं । इससे पहले प्रदेश ओमवीर यादव का युवाओं ने भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ श्यौपाल सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एड., जिला प्रभारी खालिद हाशमी, सैयद मुनीर अकबर, सुशील चौधरी, शिव कुमार, रंजन राना, कृष्ण कुमार, दिनेश पंडित, तरुण प्रताप, अनुज कुमार, आजाद गुज्जर, अर्जुन लोधी, गौरव, कुंवर हसरत खान, अजीम खान, आकाश, विकास पंडित, शुभम, अंकित सहित सैंकड़ों छात्र मौजूद रहे ।