पंचायत चुनाव : अलीगढ में भाजपा को सपा दे रही टक्कर, जिपं अध्यक्ष की दावेदार अर्चना यादव ने किया नामांकन
अलीगढ | जिला पंचायत के कांटे के चुनाव में भाजपा के बाद सपा दूसरी बड़ी पार्टी बनती जा रही है। भाजपा की ओर से जिला पंचायत की सभी 47 सीटों पर नामांकन हुआ है तो सपा की तरफ से 36 सीटों पर पर्चा दाखिल हुआ है। इन दोनों दलों के अलावा अन्य पार्टियों में आधिकारिक रूप से इतने प्रत्याशियों का नामांकन नहीं हुआ है।
रविवार को अर्चना यादव ने वार्ड नंबर-43 से नामांकन किया है। अर्चना संजय यादव की पत्नी है, जो बदायूं के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर से एक से ओमपाल सिंह, वार्ड नंबर-21 से कुसुमलता, वार्ड नंबर-27 से डॉ जितेंद्र कुमार, वार्ड नंबर-29 से चरण सिंह, वार्ड नंबर-34 से मीरा देवी ने नामांकन दाखिल किया। जिलाध्यक्ष गिरीश यादव और जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता रत्नाकर पांडे ने बताया कि शनिवार को पार्टी के 30 नामांकन हुए थे। इस तरह से कुल 36 उम्मीदवारों का नामांकन हुआ है। इसके अलावा 11 अन्य प्रत्याशियों को पार्टी समर्थन दे रही है। सपा इस चुनाव में महान दल के साथ गठबंधन में हैं।
इस अवसर पर जिला महासचिव मुकेश माहेश्वरी ,जिला उपाध्यक्ष डॉ कृपाल सिंह यादव, अहमद सईद सिद्दीकी, जिला कोषाध्यक्ष गुड्डा यादव, वरिष्ठ सपा नेता संजय यादव, विनोद सविता, चौधरी बिजेंद्र सिंह, अशोक यादव, डॉ गुलिस्ताना, विजय प्रजापति, पंकज यादव आदि समाजवादी नेता मौजूद रहे।