बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अफसरों की मिलीभगत से जनता का शोषण कर रहे दवाई विक्रेता : जियाउर्रहमान

  • May 12, 2021
  • 1 min read
अफसरों की मिलीभगत से जनता का शोषण कर रहे दवाई विक्रेता : जियाउर्रहमान

अलीगढ | कोरोना महामारी में लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं और चिकित्सीय सेवाओं को दर दर भटक रहे हैं | महामारी में भी दवाई विक्रेता जनता पर रहम नहीं कर रहे बल्कि उसे लूटने का काम कर रहे हैं | युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा है कि जिले  में ड्रग इंस्पेक्टर की मिलीभगत से प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर कोरोना महामारी में जरुरी चिकित्सीय उपकरण कई गुना महंगे रेट पर बेचे जा रहे हैं और महकमा मौन है |

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगो के लिए ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, नेबुलाइजर जैसे चिकित्सीय उपकरण अति आवश्यक  हो  गए हैं लेकिन मेडिकल स्टोर पर इन्हे कई गुना महंगे दामों पर बेचकर ब्लैक किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर या स्वास्थ्य महकमा दवाई विक्रेताओं की कालाबाजारी और लूट से जानबूझकर अनजान बना हुआ है |

जियाउर्रहमान ने कहा कि कोरोना महामारी में लोग आर्थिक एवं पारिवारिक रूप से टूटे हुए हैं, ऐसे में उनको मूल्य से कई गुना दवाइयां बेचना देश और समाज के साथ गद्दारी है | जियाउर्रहमान ने कहा कि जिला प्रशासन मेडिकल  स्टोरों पर दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाये ताकि लोगों को राहत मिल सके |