अलीगढ कांग्रेस में घमासान : दो नेताओं को मिला हाईकमान से अनुशासनहीनता का नोटिस
लखनऊ | अलीगढ कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है | कांग्रेस के नेता विनोद पांडे और एमएल पापा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के सदस्य की ओर से अनुशासनहीनता के संबंध में नोटिस भेजकर 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। पूर्व विधायक और अनुशासन समिति के सदस्य श्याम किशोर शुक्ला की ओर से भेजे गए नोटिस में दोनों नेताओं से कहा गया है कि आप पर आरोप है कि आप समय-समय पर पार्टी में अनुशासन हीनता की गतिविधियों में शामिल रहते हैं। इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है।
इस संबंध में आप स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से 3 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। इस संबंध में कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी की करारी हार को लेकर वह लगातार पार्टी के निष्क्रिय और पार्टी विरोधी कांग्रेसियों के संबंध में ऊपर तक आवाज उठाते रहे हैं। इसीलिए उनके संबंध में गलत फीडबैक अनुशासन समिति को दिया गया है। वह निर्धारित समय के अंदर अनुशासन समिति को अपना स्पष्टीकरण पेश कर देंगे। उन्हें कांग्रेस उसके शीर्ष नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है।