हमारा तो PM ही सरकारी नहीं है, पूंजीपतियों का यार- PM हमार : अलका लांबा
नई दिल्ली | देश में कोरोना आपदा के समय में मदद के लिए बनाये पीएम केयर फंड को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा निशाने पर आ गयी है | प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने बड़ा हमला बोला है | अलका लांबा ने दो टूक कहा है कि हमारा पीएम पूंजीपतियों का यार है | अलका का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि- लोग बेहद हैरानी से पूछ रहे हैं, “क्या सच में #PMCaresFund सरकारी नहीं है’ ? मैंने कहा, हमारा तो #PM ही सरकारी नही है, पूंजीपतियों का यार – PM हमार.
अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि-nसत्ताधारियों को छोड़ कर मेरी दिल्ली अब किसी के लिए सुरक्षित नहीं रही- एक कड़वी सच्चाई।