बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
अन्य राज्य तमिलनाडू ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

सबसे बड़ी खबर : CDS विपिन रावत का सैन्य हेलीकॉप्टर क्रेश, 11 की मौत

  • December 8, 2021
  • 1 min read
सबसे बड़ी खबर : CDS विपिन रावत का सैन्य हेलीकॉप्टर क्रेश, 11 की मौत

नई दिल्ली । देश की अब तक की सबसे बड़ी खबर है । सबसे उच्च सैन्य अधिकारी विपिन रावत का हेलीकाप्टर क्रेशहो गया है । विमान हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है। इस विमान में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे।इस बीच वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। वे रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जल्द ही वे इस पर संसद में बयान जारी करेंगे।

विदित हो कि भारतीय सेना का Mi-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है। किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है। यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है। 

सीडीएस बिपिन रावत और अन्य लोग Mi-सीरीज के हेलिकॉप्टर पर सवार थे. यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे.

हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की लिस्ट :-

  • जनरल बिपिन रावत
  • मधुलिका रावत
  • ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, SM,VSM
  • लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
  • NK गुरसेवक सिंह
  • NK जितेंद्र कुमार
  • L/NK विवेक कुमार
  • L/NK बी साई तेजा
  • हवलदार सतपाल