इंग्लैंड में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 95 रनों से करारी मात दी। एकता बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और दिप्ती शर्मा को 1-1 विकेट मिला। मानसी जोशी ने 2 विकेट चटकाए। भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 38.1 ओवरों में 74 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान सना मीर ने बनाए। उन्होंने 73 गेंदों का सामना किया और तीन चौके लगाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं सना ने टीम को संभालने की थोड़ी कोशिश जरूर की, लेकिन वह जोशी की गेंद पर बोल्ड हो गईं। 74 रन पर 10वां विकेट गिरते ही भारत में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने अपने-अपने स्टाइल में भारतीय महिला टीम को मुबारकबाद दी। कई लोगों ने इसे चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी बताया। गौरतलब है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है, जिसके साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही। टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं। पूनम और दीप्ति ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए रखे, लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं। दोनों ने 18.5 ओवरों में 3.55 की औसत से 67 रन जोड़े। अर्धशतक से तीन रन दूर पूनम को संधु ने अपना शिकार बनाया और यहां से भारत के विकेटों के गिरने की सिलसिला शुरू हुआ। कप्तान सिर्फ आठ रन ही बना सकीं। अंत में सुषमा और झूलन ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मानशी जोशी चार रन और पूनम यादव छह रन बनाकर नाबाद लौटीं। पाकिस्तान की तरफ से नसरा संधू ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। सादिया युसूफ को दो सफलता मिली। डायना बेग और असमाविया इकबाल के हिस्से एक-एक विकेट आया।
ताज़ा ख़बरे
- ताजनगरी में रिश्ते शर्मसार : पत्नी के साथ दोस्त से कराया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो
- गाजियाबाद में युवक ने किया भाभी और तीन माह की भतीजी का कत्ल
- खैर विधानसभा में थम गया चुनाव प्रचार, सपा और भाजपा में कांटे का मुकाबला !
- प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है भाजपा सरकार : अजय राय
- अविनाश पांडे, अजय राय, अराधना मिश्रा और तौकीर आलम का युवा कांग्रेस ने किया भव्य स्वागत
- अलीगढ : खैर में कांग्रेस नेताओं के समक्ष चारु केन ने किया शक्ति प्रदर्शन
- BSP की पूर्व MLA प्रत्याशी चारु केन कांग्रेस में शामिल, अलीगढ में सियासी हलचल बढ़ी
- खुसरो कॉलेज के एमडी, BJP नेता शेर अली जाफरी पर FIR, ये है पूरा मामला-
- प्रेम में क़त्ल की खौफनाक कहानी : गाजियाबाद में कत्ल, बुलंदशहर में किए 6 हिस्से, टुकड़ों में फेंका शव