बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 13, 2025
फ़िल्मी दुनिया

किंग खान ने अपने पापा की Death Anniversary पर किया फैंस को भावुक

  • September 19, 2017
  • 1 min read
किंग खान ने अपने पापा की Death Anniversary पर किया फैंस को भावुक

बॉलीवुड के शहंशाह शाहरुख खान जब भी अपने मम्मी- पापा को याद करते हैं तो उनका एक एक शब्द उनके फैंस को भावुक कर देता है। उनकी हर बात लोगों के दिल में उतर जाती है। आज एक बार फिर  बॉलीवुड के इस खान ने अपने पापा की डेथ एनिवर्सरी मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजली दी है।

शाहरुख खान ने लिखा,’ पापा को श्रद्धांजली, ‘मेरे बच्चों के लिए मेरी एकमात्र कोशिश रहती है कि उनका बचपन उनसे जल्दी न छीन जाए। मेरा मेरे बच्चों के लिए केवल यही कर्तव्य है कि जितना हो सके उन पर जल्दी जिम्मेदारी न आने दूं’।

शाहरुख खान जब सिर्फ15 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मम्मी ने भी इस दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कह दिया था। हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि इस सुपर स्टार का बचपन बेहद कठिनाइयों से भरा रहा है।

शाहरुख खान एक अच्छे पिता होने के साथ बच्चों के साथ काफी वक्त भी बिताते हैं। अक्सर उन्हें बेटे अब्राहम के साथ अपना बचपन जीते देखा जा सकता है।