नई दिल्ली :अब खुलेगा महाभारत वाले लाक्षागृह का राज

नई दिल्ली। जल्दी ही खुलेगा महाभारत वाले लाक्षागृह का राज खुलने वाला है पुरातत्व विभाग ने पूरी तैयारी का ली है खुदाई का काम जल्द शुरु होगा। पुरातत्व विभाग ने महाभारत में पांडवों के जिस लाक्षागृह का जिक्र है अब उसे ढूंढने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सालों के अनुरोध के बाद पुरातत्व विभाग ने उस जगह खुदाई की अनुमति दे दी है जहां पांडवों का लाक्षागृह होने का दावा किया जाता है।
यह जगह यूपी के बागपत जिले के बरनावा में स्थित है। यह वर्णाव्रत का परिववर्तित नाम है जो उन पांच गांवों में शामिल है जिनकी मांग पांडवों ने कोरवों से की थी।
एक अंग्रेजी अखबार के ने अधिकारियो के हवाले से दी खबर के अनुसार महाभारत में कौरवों द्वारा लाख से बनाए लाक्षागृह का जिक्र मिलता है। यह लाक्षागृह कौरवों में पांडवों को जिंदा जलाने के लिए बनाया था लेकिन षडयंत्र की भनक लगने पर पांडवों ने लाक्षागृह के नीचे सुरंग बनाकर ऐन वक्त पर अपनी जान बचाई थी।
पुरातत्व विभाग के निदेशक ने बताया कि काफी विचार विमर्श के बाद हमने अनुमति दी है। अधिकारियों के अनुसार यह खुदाई 3 महीने तक चलेगी।