बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
संस्कृति

अलीगढ़ : नुमाइश को ऐतिहासिक बनाएगी मनोज अलीगढ़ी की फ़ोटो प्रदर्शनी, मंत्री सुरेश राणा ने किया उद्घाटन

  • January 21, 2018
  • 0 min read
अलीगढ़ : नुमाइश को ऐतिहासिक बनाएगी मनोज अलीगढ़ी की फ़ोटो प्रदर्शनी, मंत्री सुरेश राणा ने किया उद्घाटन

अलीगढ़। इस बार की नुमाइश को शहर के चर्चित फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी की फ़ोटो प्रदर्शनी एतिहासिक बनाएगी । अलीगढ़ महोत्सव के नाम से राजकीय औधोगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के इस आयोजन में वरिष्ट फोटोजॉर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी की फोटो प्रदर्शनी ‘राष्ट्र के प्रहरी’ के जवानों को समर्पित का उद्धघाटन अलीगढ के प्रभारी एवं प्रदेश के गन्नामंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर किया। 30 जनवरी तक यह प्रदर्शनी सभी आम लोगो के लिए खुली हुई है ।

राज्यमंत्री सुरेश राणा ने श्री गणेश के कलात्मक चित्र का विमोचन कर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन के दौरान उन्होनंे सीआरपीएफ की कार्यशैली को देख कठिन परिस्थ्ेिाति में काम करते हैं, जिन्हें मनोज अलीगढी ने अपने कैमरे में कैद किया है वह सराहनीय है। वह बधाई के पात्र हैं। सीआरपीएफ के जवानों पर समर्पित प्रदर्शनी अलीगढ महोत्सव को लोग प्रदर्शनी के माध्यम से स्मृति पटल पर दशकों तक याद रखेंगे। जिससे युवाओं देशभक्ति भावना जागृत होगी। उद्घाटन के दौरान मनोज अलीगढी द्वारा मंत्री जी को यादगार फोटो सुभाष चन्द्र शर्मा (मण्डलायुक्त), जिलाधिकारी हृषिकेश भास्कर यशोद, एडीएम सिटी/प्रभारी प्रदर्शनी एसबी सिंह द्वारा सामुहिक रूप से फोटो भेंट किया। जिसे वह देख काफी प्रफुल्लित हुए।

वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सीआरपीएफ, आरएएफ के जवानों को समर्पित यह प्रदर्शनी देश की आन्तरिक सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं यह प्रशंसनीय है। 101 फोटो की प्रदर्शनी उनके लिए मेरा सलाम है और युवाओं को देशा युवाओं को जागरूक करने का मेरा संकल्प भी। जिस तरह 45 बटालियन के कमाण्डेंट चेतन चीता नौ गोलियां खाने के बाद भी दुश्मन के दांत खट्टे कर सकते हैं, तो मैं तेो मात्र कैमरे से उन्हें सलाम ही कर रहा हूँ ।

इस मौके पर केंद्रीय कार्यालय से आर पी सिंह, अलीगढ़ के विद्यायक रवेन्द्र पाल सिंह, अनिल पाराशर, संजीव राजा, राजवीर सिंह दिलेर, पूर्व मेयर शकुन्तला भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, टिंकू राजपूत, पूजा केन, सुनीता बघेल, विकास यादव, ठा. विनीत, वीनेश बघेल, रितिक वर्मा, पिन्टू सिंह, जेपी कश्यप, तथा समस्त राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।