बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
बाजार बिज़नेस

Jio 349 रुपए के रिचार्ज पर 400 हो रहे वापस, ऐसे करेें रिचार्ज

  • February 2, 2018
  • 1 min read
Jio 349 रुपए के रिचार्ज पर 400 हो रहे वापस, ऐसे करेें रिचार्ज

जियो के रिचार्ज पर कई कंपनियां कैशबैक या दूसरे तरह के बेनीफिट्स दे रही हैं। अमेजन इंडिया भी मोबाइल रिचार्ज पर 50% तक कैशबैक ऑफर दे रही है। यदि आपने रिलायंस जियो का 84 दिन का रिचार्ज कराया था तब वो इस सप्ताह खत्म होने वाला है। ऐसे में जियो के किस प्लान में ज्यादा बेनीफिट होगा और कहां से रिचार्ज कराने पर फायदा होगा इस बात का पता हो। वहीं कम से कम 50 रुपए का कैशबैक तो जरूर मिलेगा।

अमेजन पर 50 रुपए का कैशबैक
अमेजन पर रिचार्ज कराने पर यूजर को कम से कम 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। ये कैशबैक आपके अमेजन वॉलेट में आएगा। 50 रुपए का यूज ऑनलाइन शॉपिंग या फिर फोन रिचार्ज कराने में भी कर सकते हैं। इस ऑफर का फायदा 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच में दिया जाएगा। साथ ही इस ऑफर का फायदा नए और पुराने दोनों कस्टमर को दिया जाएगा। अमेजन ने जियो के साथ एयरटेल वोडाफोन आइडिया एयरसेल और टाटा डोकोमो के साथ पार्टनरशिप की है।

Jio भी दे रही 400 रुपए का बेनीफिट
रिलायंस जियो यूजर को MyJio ऐप से रिचार्ज कराने पर कई सारे बेनीफिट दे रही है। जिसमें 400 रुपए के रिचार्ज बाउचर भी शामिल हैं। ये बाउचर आपको उस वक्त भी मिलेंगे जब आप किसी दूसरे प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कराते हैं। फोन रिचार्ज होने के बाद जियो यूजर को एक मैसेज करती है जिसमें 50 रुपए के 8 बाउचर का जिक्र होता है। हालांकि इन बाउचर का बेनीफिट तभी मिलेगा जब अगले सभी रिचार्ज MyJio ऐप से कराए जाएं। 8 रिचार्ज पर जियो आपको 50 रुपए का बेनीफिट देगी।