गोरखपुर और फूलपुर चुनाव में सभी सीटों पर लगेगा वीवीपैट, निष्पक्षता को लेकर बड़ा फैसला
लखनऊ। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर उठ रहे सवालाें के बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सभी ईवीएम में वीवीपैट लगाये जायेगें। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेकेंटेश्वर लू ने बताया कि फूलपुर तथा गोरखपुर सीट पर निष्पक्ष मतदान कराने के लिये सभी बूथो पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया जायेगा। लू ने बताया कि उपचुनाव में एक बूथ पर 1400 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन के अन्तिम दिन फूलपुर लोकसभा सीट से छह तथा गोरखपुर सीट से सात प्रत्यशियों के नामांकत पत्र खारिज किए गए है।
नामांकन पत्र वापस लेने के बाद गोरखपुर सीट पर दस तथा फूलपुर सीट पर 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होने बताया कि उपचुनाव के मद्देनजर अधिकारियों द्वारा दोनों जिलों का दौरा किया गया है। आयोग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। फूलपुर लोक सीट से 19,61,472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 10,78,173 पुरूष, 8,83,101 महिला एवं 198 तृतीय लिंग के हैं। गोरखपुर सीट से 19,49,284 मतदाता है, जिसमें 10,72,191 पुरूष, 8,76,937 महिला एवं 156 तृतीय लिंग के है।