बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
फ़िल्मी दुनिया ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन संस्कृति

पढ़िए इस अभिनेत्री का बड़ा बयान, डायरैक्टर के साथ सोने से मिलती हैं फिल्म तो…

  • February 25, 2018
  • 1 min read
पढ़िए इस अभिनेत्री का बड़ा बयान, डायरैक्टर के साथ सोने से मिलती हैं फिल्म तो…

मुंबई। राइमा ने बातचीत में कहा यह सबकी अपनी-अपनी सोच हो सकती है। सभी को इस बात का अहसास होना चाहिए और मान लेना चाहिए कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप डायरैक्टर के साथ सो जाएंगी और आपको फिल्म मिल जाएगी तो यह फंडा कभी काम नहीं करता। राइमा सेन का कहना है कि डायरैक्टर के साथ सोने से फिल्मों में काम नहीं मिलता। राइमा ने बातचीत में कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि कभी उन्हें ऐसे (सेक्शुअल) किसी हैरेसमेंट का सामना नहीं करना पड़ा।

राइमा की मां मुनमुन सेन और नानी सुचित्रा सेन बॉलीवुड और बंगाली सिनेमा की फेमस एक्ट्रैस रही हैं। राइमा का मानना ऐसा है कि जो यंगस्टर्स नॉन फ़िल्मी परिवारों से आते हैं वे कास्टिंग काउच जैसी चीजों में ज्यादातर फंस जाते हैं। राइमा सेन का मानना यह भी है कि कास्टिंग काउच सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं हर जगह मौजूद है।