‘राजनैतिक द्वेष में फंसाया गया, झुकूँगा नहीं, संघर्ष जारी रखूँगा’ : पूर्व विधायक ठा. राकेश सिंह

अलीगढ | समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह ने यूपी एसटीएफ द्वारा विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तारी करने पर जेल जाने से पूर्व सफाई दी है | पूओर्व विधायक ने पूरे मामले को षड़यंत्र करार देते हुए राजनैतिक द्वेष के चलते फंसाने की बात कही है | जेल के गेट पर मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि एसटीएफ ने जो पिस्टल दिखाई है वो मेरे द्वारा नहीं दी गयीं है, उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाई की लाइसेंसी पिस्टल दी थी, एसटीएफ ने पिस्टल बदल दी है | उन्होंने कहा कि राजनैतिक द्वेष के चलते उन्हें फंसाने के लिए पूरा षड़यंत्र रचा गया है | भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग लाखो -करोड़ लेकर भाग रहे हैं उनपर कार्यवाही नही हो रही लेकिन जो आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें दबाने का काम भाजपा कर रही है |
देखें क्या बोले पूर्व विधायक –
https://www.youtube.com/watch?v=s_E4gpN4wss
पिस्टल के सम्बन्ध में बताते हुए उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कार्यवाही में शामिल हैं उनके कॉल डिटेल निकलवाए जाए, जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी | उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यवाही से समाजवादी लोग रुकने वाले नहीं हैं, संघर्ष जारी रखेंगे, झुकेंगे नहीं | छर्रा के पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं इसलिए मुझपर दवाब बनाने के लिए यह कार्यवाही की गयी है |
बताते चलें कि पूर्व विधायक को बीती देर रात्रि यूपी एसटीएफ ने रामघाट रोड स्थित फ्लैट से विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था | मंगलवार को थाने से लेकर कोर्ट तक विधायक के हजारों समर्थ जमे रहे | जेल के गेट तक विधायक के समर्थन में नारेबाजी होती रही | विधायक ने जैसे ही जेल के गेट पर संघर्ष करते रहने का एलान किया कार्यकर्ताओं का जोश दुगुना हो गया |
https://www.youtube.com/watch?v=vwvfPRuXWhQ