#AMU दीक्षांत समारोह में छात्राओं का रहा बोलबाला, देखिये आज की ये तस्वीरें-

अलीगढ | अमुवि में दीक्षांत समारोह में इस बार फिर से छात्राओं ने छात्रों से अधिक मैडल प्राप्त किये हैं | छात्रों की सफलता को देखते हुए राष्ट्रपति, राज्यपन ने भी उनका गुणगान किया | पूरे समारोह में छात्रों का बोलबाला रहा |
अमुवि के 65वें दीक्षांत समारोह में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ते हुए अधिक संख्या में पदक प्राप्त किये। कुल दिये गये 218 पदकों में से 122 पदक छात्राओं ने प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया। जबकि छात्रों ने 96 पदक प्राप्त किये।
इस अवसर पर सामुहिक रूप से 5381 डिग्रियाॅ वितरित की गयीं जिनमें से 2891 स्नातक, 2094 स्नाकोत्तर, 25 एमफिल तथा 371 पीएचडी की उपाधियाॅ शामिल थीं।
दीक्षांत समारोह में बीटेक मकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हर्ष गुप्ता को सबसे अधिक पाॅच मैडल तथा बीयूएमएस की छात्रा सना सऊद को चार मैडल प्राप्त हुए। दोनों ने दीक्षांत समारोह में अपने विचार रखे।